
Delhi : द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने, हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान सोनू के रूप में हुई है। ये मोहन गार्डन के शक्ति विहार का रहने वाला है।डीसीपी एम.हर्षवर्धन के अनुसार, पिछले साल उत्तम नगर थाना इलाके में हुए हत्या के मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी। इसने अपने साथी के साथ मिल कर एक शख्स की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उसके दोस्त की पत्नी को लेकर इंस्टाग्राम पर अभद्र पोस्ट किया था। वारदात के बाद से ही ये फरार चल रहा था। लगातार गिरफ्तारी से बच रहे वांटेड आरोपी को भगौड़ा भी घोषित किया गया था।डीसीपी ने बताया कि भगौड़ों और वांटेड आरोपियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एएसआई महेश, उमेश, हेड कॉन्स्टेबल कुलभूषण और अन्य की टीम का गठन कर उनकी पकड़ के लिए लगाया गया था।पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर लगातार भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी। उनको ट्रैक करने के लिए टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस भी एक्टिवेट किया।इस मामले में आरोपी की पकड़ के लिए दिल्ली और यूपी के उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारियाँ भी की गई, लेकिन वो लगातार अपना ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था। आखिरकार पुलिस को इसके बारे के पता चला। सूत्रों से इसके द्वारका सेक्टर 14 में किसी से मिलने के लिए आने की जानकारी मिली। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया।इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यें भी देखें –हत्या के मामले का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार।