बक्करवाला इलाके का हाल बेहाल, हर तरफ पानी ही पानी…
बारिश का मौसम खत्म हुए लगभग 2 महीने से ऊपर हो गए हैं। लेकिन बाहरी दिल्ली में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां का नजारा देख कर ऐसा लगता है, कि जैसे अभी कल ही यहाँ बारिश हुई हो ? ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है,,बक्करवाला इलाके में। जहां आप देख सकते हैं, की यहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

दिल्ली में बारिश का मौसम खत्म हुए लगभग 2 महीने से ऊपर हो गए हैं। लेकिन बाहरी दिल्ली में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां का नजारा देख कर ऐसा लगता है, कि जैसे अभी कल ही यहाँ बारिश हुई हो ? ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है,,बक्करवाला इलाके में। जहां आप देख सकते हैं, की यहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
ये तस्वीरें बक्करवाला स्थित फार्म हाउस और उसके आसपास के इलाके की हैं। जिनमें आप देख सकते हैं, कि फार्म हाउस के अंदर और बाहर हर तरफ पानी का जमा हुआ है। ये हालात तब है, जब बारिश के मौसम को खत्म हुई 2 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं, कि बारिश के दिनों में यहां की तस्वीर कैसी रही होगी ?
राधे श्याम, फार्म हाउस में रहने वाले लोग
इतने दिनों के बाद भी बक्करवाला इलाके का कई एकड़ हिस्सा अभी भी पानी मे डूबा हुआ है। इससे यहां रह रहे लोगों को, आने-जाने में तो दिक्कतें तो होती है हैं, साथ ही पानी के जमा होने की वजह से पनपे मच्छरों का प्रकोप भी उन पर बरस रहा है। डेंगू- मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों के अलावा कीड़े-मकौड़े, साँप-बिच्छु आदि भी अक्सर यहाँ आसपास रहने वाले लोगों के घरों में घुस रहा है।
यहां के लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई। लेकिन कोई भी अब तक इनकी समस्या की सुध लेता नहीं दिख रहा है। लोगों ने मजबूरी जाहिर करते हुए कहा कि अब तो समझ ही नहीं आ रहा है कि करें तो क्या करें ? इनकी माँग है कि जल्द से जल्द इनके इलाकों से पानी के निकास की व्यवस्था की जाए। जिससे कम से कम सांप-बिच्छुओं के उनके घरों में घुसने का डर जो हमेशा उनको सताता रहता है, वो तो ना रहे।