पार्कों का हाल हुआ बेहाल, देखभाल में बरती गई लापरवाही
कभी गाड़ियों के लिए ऑड-इवन सिस्टम लागू कर रही है तो कभी... स्कूलों को बंद कर रही है। लेकिन इन सब उपायों के साथ दिल्ली को हरित रखने, जो की बहुत ही जरूरी है उस पर सही तरीके से ध्यान नहीं दे रही है।

मायापुरी: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर रखा है। सरकार इससे बचने को कवायद में कभी फैक्टरियों को बंद करवा रही है, कभी गाड़ियों के लिए ऑड-इवन सिस्टम लागू कर रही है तो कभी… स्कूलों को बंद कर रही है। लेकिन इन सब उपायों के साथ दिल्ली को हरित रखने, जो की बहुत ही जरूरी है उस पर सही तरीके से ध्यान नहीं दे रही है।
दिल्ली सरकार यूं तो स्वच्छ दिल्ली- हरित दिल्ली की बात करती है, लेकिन हकीकत में हरित दिल्ली के लिए बहुत ज्यादा प्रयास नहीं किया जा रहा है। ऐसे तो दिल्ली के अंदर पिछले कुछ समय मे काफी पेड़-पौधे लगाये गए हैं, जो ग्रीन दिल्ली के नारे को देखते हुए सही प्रयास है। लेकिन सिर्फ पेड़-पौधे लगाए देना ही काफी नहीं होता है। उनकी देख-भाल भी जरूरी है। जिसमे कहीं ना कहीं लापरवाही बरती जा रही है। बदहाल हो रहे कई पार्कों का नजारा ये बयाँ कर रहा है, दिल्ली के सबसे बड़े कबाड़ मार्केट मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया का पार्क… कई पेड़ पुरी तरह से सूख चुके हैं, कुछ सूखने की हालत में पहुँच चुके हैं और कई पेड़ तो गिर भी गए हैं।
नीरज सहगल (जनरल सेक्रेटरी मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन)
ये भी पढ़ें: स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद