
द्वारका उप नगरी के सेक्टर 17 की सर्विस लेन की हालत बदतर हो चुकी है। जगह-जगह से इस लेन की कंक्रीटें उखड़ चुकी हैं और कई जगह के सीवर के ढक्कन भी गायब हो चुके हैं। इन दिक्कतों की वजह से गाड़ी सवार के साथ-साथ पैदल राहगीरों को भी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।
तस्वीरें द्वारका सब सिटी के सेक्टर 17 स्थित सर्विस रोड की हैं। जिसे देख कर लगता ही नहीं है कि ये रोड है। इसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि जगह-जगह से कंक्रीटें निकल चुकी हैं। साथ ही आप देख सकते हैं कि सर्विस रोड के सीवर का ढक्कन भी गायब है।
इस रोड पर चलने में बाइक सवार के साथ पैदल राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दोनो के लिए ही ये रोड दुर्घटना संभावित क्षेत्र की तरह बन चुका है। खुले सीवरों में जहां पैदल राहगीर के गिरने का डर हमेशा बना रहता है। वहीं बाइक सवारों के लिए भी ये काफी खतरनाक है। इनमे फंस कर गिरने के बाद लगी चोट के साथ रोड के कंक्रीटों से किस तरह लोग घायल हो सकते हैं, इसका अंदाजा आप सहज रुप से लगा सकते हैं।
यहां के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इस सर्विस रोड की हालत ऐसी ही बनी हुई है। गिरने और चोटिल होने के अलावा इन नुकीले कंक्रीटों की वजह से अक्सर यहाँ बाइक पंक्चर हो जाया करती है। लोगों की मांग है कि, जल्द से जल्द इस सर्विस रोड की मरम्मत करवा कर खुले सीवरों के ढक्कनों को लगाया जाए। जिससे इस कारण कोई भी राहगीर गिर कर चोटिल ना हो और लोग आसानी से इस रोड से आवागमन कर पाएं।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के रायपुर में शादी समारोह में हुआ हादसा, 5 फिट की ऊँचाई से गिरे नीचे