2 दर्जन से भी ज्यादा चोरियों की वारदात का बदमाश गिरफ्तार
मोहन गार्डेन पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो बिजली के मीटर, पानी के मोटर से ले कर स्कूटी-बाइक तक कि चोरियों की वारदात में लिप्त रहा है।

मोहन गार्डेन पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो बिजली के मीटर, पानी के मोटर से ले कर स्कूटी-बाइक तक कि चोरियों की वारदात में लिप्त रहा है। इसकी पहचान जावेद के रूप में हुई है। ये मोहन गार्डेन के सैनिक एन्क्लेव का रहने वाला है।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार ऑपेरशन बर्चस्व के तहत जिले की पुलिस लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और अपराधियों की पकड़ के लिए लगी रहती है। इसी कड़ी में एसएचओ मोहन गार्डेन के नेतृत्व में एएसआई हंस कुमार और कॉन्स्टेबल मनोज की टीम ने आरोपी को पकड़ा है।
पुलिस की टीम पट्रोलिंग के दौरान जब मोहन गार्डेन के पोसवाल चौक के पास पहुंची तो उनकी नजर एक संदिग्ध स्कूटी सवार पड़ी। स्कूटी सवार को रोक कर जाँच करने पर स्कूटी के मोहन गार्डेन इलाके से चोरी का पता चला।
जिस पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मोहन गार्डेन इलाके में उसने वाटर मोटर, इलेक्ट्रिक मीटर सहित कई चोरियों की वारदातों को अंजाम दिया है।
पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिंदापुर और विकासपुरी इलाके से चोरी गयी 2 बाइक भी बरामद किया है। जांच में इस पर 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज होने का भी पता चला।