
मोहन गार्डेन पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान करण के रूप में हुई है। वे उत्तम नगर के हस्तसाल विहार का रहने वाला है। इसके पास से एक चोरी गयी बाइक बरमाद की गई है। डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार ऑपेरशन बर्चस्व के तहत जिले की पुलिस लगातार पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और अपराधियों की पकड़ के लिए लगी रहती है। इसी क्रम में 14 दिसंबर को 00:45 बजे एक पीसीआर कॉल को अटेंड कर लौट रहे हेड कॉन्स्टेबल नरेश और हेड कॉन्स्टेबल अभय जब पोसवाल चौक के पास पहुंचे तो उनकी नजर इकट्ठा हुए कुछ लोगों की भीड़ पर पड़ी जो एक बाइक सवार की पिटाई कर रहे थे।
पुलिस को देखते ही भीड़ में शामिल लोग इधर-उधर भाग निकले। बाइक सवार भी भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने जब बाइक सवार से पूछताछ की तो को कुछ जवाब नहीं दे पाया। बाइक के डिटेल की जाँच में बाइक के बिंदापुर इलाके से चोरी का पता चला। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।