फिल्म गदर 2 पर मचा गदर, मेकर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप
फिल्म के सभी मुख्य सीन पालमपुर में ही फिल्माए गए हैं। इन सबके बीच फिल्ममेकर्स को लेकर एक विवाद सामने आया है। दरअसल जिस घर में गदर 2 की शूटिंग हुई है उस घर के मालिक ने निर्माता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ धोखा किया गया है।

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी पर्दे पर एक बार फिर नजर आने वाली हैं। इन स्टार्स की फिल्म ‘गदर’ तो आपको याद ही होगी जिसने पर्दे पर खूब गदर मचाया था। वहीं अब 20 साल बाद एक बार फिर गदर के सीक्वल में सनी और अमीषा नजर आनेल वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और 10 दिनों तक पालमपुर के भलेड गांव में हुई।
फिल्म के सभी मुख्य सीन पालमपुर में ही फिल्माए गए हैं। इन सबके बीच फिल्ममेकर्स को लेकर एक विवाद सामने आया है। दरअसल जिस घर में गदर 2 की शूटिंग हुई है उस घर के मालिक ने निर्माता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ धोखा किया गया है।
दरअसल मकान मालिक का कहना है कि उनसे शूटिंग के लिए 3 कमरे और एक हॉल के इस्तेमाल के लिए बात हुई थी, जिसके लिए उन्हें हर दिन 11 हजार देने की बात हुई थी, लेकिन शूटिंग के दौरान फिल्म में उनके पूरे घर का और दो कनाल जमीन के साथ-साथ उनके बड़े भाई का घर भी शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।
अब घरवाले इसे लेकर रोष में हैं और उन्होंने मेकर्स को 56 लाख रुपये का बिल थमाया है, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। इस बारे में लोगों का कहना है कि मेकर्स ने उनके साथ कमिटमेंट किए थे उसे पूरा नहीं किया गया। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल में जब शुरू हुई थी तो इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
अमीषा पटेल ने भी फिल्म के मुहूर्त की झलकियां शेयर की थीं। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी फिल्म शुरू होने से उत्साहित होकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने भी शूटिंग शुरू होने पर खुशी जाहिर की। इस फिल्म में तारा सिंह के रोल में सनी देओल दिखाई देंगे। सकीना का रोल अमीषा पटेल ही करेंगी।
ये भी पढ़े: देश में 224 हुई ओमिक्रॉन के केसों की संख्या, राजधानी का बुरा हाल