13 लाख की लूट का महज 3 घंटे में किया पर्दाफाश
सुरपुरा थाना अंतर्गत सरसों व्यापारी को अपने जाल में फंसा कर करीब 13 लाख की लूट करने वाले गिरोह का भिंड नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर सुरपुरा पुलिस ने महज 3 घंटे में एक आरोपी को 9 लाख 75 हजार केस एवं हथियारों के साथ किया गिरफ्तार।

भिंड जिले के सुरपुरा थाना अंतर्गत सरसों व्यापारी को अपने जाल में फंसा कर करीब 13 लाख की लूट करने वाले गिरोह का भिंड नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर सुरपुरा पुलिस ने महज 3 घंटे में एक आरोपी को 9 लाख 75 हजार केस एवं हथियारों के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के जरिया एएसपी कमलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बिजनौर से सरसों व्यापारी अटेर क्षेत्र में सरसों की खरीदी के लिए आया करते थे उन्होंने किसी जरिया उनका फोन नंबर लेकर किसान बन के उन्हें सरसों खरीदने के लिए बुलाया और उनके बताए अनुसार सरसों खरीदने के लिए जैसे ही व्यापारी चिंलोगा मंदिर परिसर पर पहुंचे तो पहले से ही तैनात चारों आरोपियों में से दो ने दोनाली बंदूक एवं कट्टा अड़ाकर सरसों व्यापारी मोहम्मद मुनाजीर एवं उनके दो अन्य साथियों को अपनी गिरफ्त में ले कर उन्हें जंगल में ले गए जहां उनके पास करीब 13 लाख रुपये की नकदी थी उसे लूट कर फरार हो गए।