स्पाइडरमैन पर भी छाया ‘सामी सामी’ का जादू, डांस से दी रश्मिका को कड़ी टक्कर
बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक के सितारे, रश्मिका के स्टेप्स को कॉपी कर फैंस का दिल जीतते देखे गए हैं। वहीं, अब स्पाइडरमैनभी सामी-सामी पर अपने डांस मूव्स से फैंस को घायल करते नजर आ रहे हैं।

साउथ इंडस्ट्री फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का डंका देश ही नहीं पूरी दुनिया में बज रहा हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं। इस फिल्म के किरदार के साथ-साथ गाने भी बखूबी वायरल हो रहे हैं। इस मूवी का फेमस गाना ‘सामी सामी’ (Saami Saami) खूब पॉपुलर हुआ हैं। इस गाने में रश्मिका मंदाना ने जबरदस्त डांस किया हैं।
Spiderman celebrating his success dancing to "Rara Saami" from Pushpa! As a fan of AA & Spidey.. Waah! Yeh India hain boss. @SpiderMan good job buddy! pic.twitter.com/IGXdlfzsKv
— Allu Sirish (@AlluSirish) January 9, 2022
सामी सामी’ गाने की धूम पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक के सितारे, रश्मिका के स्टेप्स को कॉपी कर फैंस का दिल जीतते देखे गए हैं। वहीं, अब स्पाइडरमैन (Spiderman dance on Sami Sami song) भी सामी-सामी पर अपने डांस मूव्स से फैंस को घायल करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े : मास्क के चक्कर में महंगा पड़ा थप्पड़ मारना, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी