Uncategorized

Bihar Politics: बिहार की सियासत की सबसे ‘पॉवरफुल’ फोटो, जब 10 सर्कुलर रोड पर हुई नीतीश और लालू की मुलाकात

Nitish and Lalu Meeting: आरजेडी के साथ फिर से सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती मौजूद रहीं.

 


Lalu Prasad Yadav Nitish Kumar:
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव लंबे समय तक दिल्ली में इलाज कराने के बाद बुधवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. आरजेडी के साथ फिर से सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती मौजूद रहीं. बिहार के इन दिग्गज नेताओं की मुलाकात राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर हुई.

लालू को कोर्ट में होना था पेश

पटना पहुंचने के बाद लालू का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें नई सरकार बनने की बधाई दी. बता दें कि लालू प्रसाद यादव को कल (गुरुवार) हाजीपुर कोर्ट में पेश होना था. हालांकि जज स्मिता राज के छुट्टी पर होने की वजह से कल उनकी पेशी नहीं होगी. सात साल पुराने मामले में लालू प्रसाद यादव की पेशी होनी थी.  2015 के चुनाव में लालू के खिलाफ आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ था. लालू ने चुनाव के दौरान कहा था कि ये अगड़ा बनाम पिछड़ा की लड़ाई है.

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button