देश में 224 हुई ओमिक्रॉन के केसों की संख्या, राजधानी का बुरा हाल
राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जांच में तेजी लाएं और वॉर रूम एक्टिव करें, जरूरत पड़े तो राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। पत्र में कहा गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जांच में तेजी लाएं और वॉर रूम एक्टिव करें, जरूरत पड़े तो राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। पत्र में कहा गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है।
इसलिए सख्त नियम लागू कर शादियों और अंतिम संस्कारों में संख्या कम करने जैसी नीतियां तय करें, देश के 14 राज्यों में अब तक Omicron के 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या अब 224 हो गई है। ऐसा महाराष्ट्र के 11 नए मामले जुड़ने के बाद हुआ है। भारत में ओमिक्रॉन के मामले 220 हो गए हैं, महाराष्ट्र (65), दिल्ली (57), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), यूपी (2), ओडिशा (2), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले मिले हैं। कोरोनावायरस का नया वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है।
ये भी पढ़े: अवैध शराब की बिक्री पर रोक की माँग, लोग हुए परेशान