सालों से बच रहे भगौड़े को पुलिस ने दबोचा।
पालम गाँव थाना की पुलिस ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर 02 सालों से बच रहे भगौड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पालम गाँव थाना की पुलिस ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर 02 सालों से बच रहे भगौड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। ये पालम के मंगलापुरी इलाके का रहने वाला है।साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, एसीपी सुरेंद्र सिंह और एसएचओ पालम गांव लक्ष्मी नारायण सैनी की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल रामीवास स्वामी और सोनू की टीम ने इसे पकड़ने में कामयाबी पाई है।डीसीपी ने बताया कि भगौड़ों की पकड़ के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया था, जो लगातर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित और उनके लोकेशन को ट्रैक करती रहती है। इसी क्रम में पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप कर इसे गिरफ्तार किया।आरोपी 2019 में इसके खिलाफ पालम गांव में दर्ज एक मामले लगातार कोर्ट की कार्रवाई से बच रहा था। लगातार फरार रहने की वजह से अक्टूबर 2020 में द्वारका कोर्ट द्वारा इसे भगौड़ा घोषित किया गया था।इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, कोर्ट में पेश कर दिया। जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाने को भी दे दी गयी है।