टेक्नोलॉजी

iPhone 14 के चारों मॉडल की कीमत का हुआ खुलासा! Price List देखकर उड़ गए फैन्स के होश, बोले- OMG

Apple iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च होंगे. इन चारों मॉडल्स की कीमत का खुलासा हो गया है. सुनकर फैन्स के होश उड़ गए हैं. जानिए आगामी iPhone की कितनी कीमत होगी और क्या फीचर्स मिलेंगे..

Apple की iPhone 14 Series कुछ ही हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी. सीरीज में चार मॉडल्स होंगे, जिसको लेकर कई फीचर्स और कीमत को लीक किया जा चुका है. लेकिन ये लीक्स सिर्फ टिपस्टर्स द्वारा किया गया है. कंपनी ने फोन को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया है. लीक से पता चला है कि iPhone 14 Pro मॉडल को कई विशेष अपग्रेड और हाईयर प्राइजिंग प्राप्त होंगे. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्टेंडर्ड  iPhone 14 मॉडल को भी कीमत में उछाल मिलेगा.

iPhone 14 की कीमत होगी ज्यादा

द सन से बात करते हुए, पॉपुलर विश्लेषक ग्रुप वेसबश सिक्योरिटीज के प्रमुख डैन इवेस ने सप्लाई सीरीज की कीमतों को वृद्धि की बात कही है. डैन इवेस ने कहा, ‘हम मानते हैं कि iPhone 14 की कीमत 100 डॉलर iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा होगी. पूरी सप्लाई सीरीज में कीमतें बढ़ रही हैं.’

iPhone 14 सीरीज की इतनी हो सकती है कीमत

iPhone 14 – 899 डॉलर यानी 71,730 रुपये (iPhone 13 799 डॉलर)
iPhone 14 Max – 999 डॉलर यानी 79,709 रुपये (iPhone 13 Mini 699 डॉलर)
iPhone 14 Pro – 1099 डॉलर यानी 87,688 रुपये (iPhone 13 Pro 999 डॉलर)
iPhone 14 Pro Max – 1199 डॉलर यानी 95,667 रुपये (iPhone 13 Pro Max 1099 डॉलर)

Mini की जगह आएगा iPhone 14 Max

Mini मॉडल कम डिमांड में रहा, इसलिए कंपनी इस मॉडल की जगह Max मॉडल मार्केट में उतार सकती है. बाकी मॉडल्स के मुकाबले iPhone 13 Mini सिर्फ 3 फीसदी ही बिक पाए. iPhone 12 Mini भी पॉपुलर नहीं हो पाया था. iPhone 14 Max 6.7-इंच iPhone 13 Pro के समान आकार का होगा. यह उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो हमेशा बड़े स्क्रीन आकार का आईफोन चाहते थे लेकिन आर्थिक तंगी के कारण “प्रो” मॉडल नहीं खरीद सकते थे.

nn24news

एन एन न्यूज़ (न्यूज़ नेटवर्क इंडिया ग्रुप) का एक हिस्सा है, जो एक डिजिटल प्लेटफार्म है और यह बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड अन्य राज्य सहित राजनीति, मनोरंजन, खेल, करंट अफेयर्स और ब्रेकिंग खबरों की हर जानकारी सबसे तेज जनता तक पहुंचाने का प्रयास करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button