पंजाब के टीचर्स का दिल्ली CM हाउस पर प्रोटेस्ट नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर पहुंचे दिल्ली
दिल्ली में पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं।

दिल्ली में पंजाब के शिक्षक अपनी नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं।
जब शिक्षकों को दिल्ली पुलिस की त ने भारी बंदोबस्त करते हुए रोका तो शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन के लिए बैठे ।
यें विडीओ देखें👇🏻
शिक्षकों की मांग है, की जबतक उन्हें पक्का नहीं किया जाएगा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात नहीं होगी तब तक वह अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में ही डटे रहेंगे। गौरतलब है, की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में पार्टी के संयोजक भी हैं। जिसके लिए पंजाब के शिक्षक दिल्ली में उनसे मुलाकात करने के लिए आए हैं ।
जानकारी के अनुसार पंजाब के 180 ईटीटी टीचर्स दिल्ली के मुख्यमंत्री मंत्री अरविंद केजरीवाल के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुंचे हैं। इनको उम्मीद है, कि इनकी मांग अरविंद केजरीवाल सुनेंगे। इससे पहले भी इन 180 टीचर्स राहुल गांधी और सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रोटस्ट किया था।