कोरोना के नए वेरिएंट Omicron की दस्तक से अलर्ट, दिखे जिले के आला अधिकारी
प्रखंड कार्यालय सिकन्दरा में जिले के उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन जायजा लेने पहुंचे। उप विकास आयुक्त ने स्थानीय सवांददाता को बताया की कोरोना बीमारी के नए वेरियंट ने देश मे दस्तक दे दी है जिससे निपटने के लिए जिला अलर्ट मोड में है।

अमित कुमार सविता की रिर्पोट
बिहार: बिहार के सिकन्दरा प्रखंड में आज मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सिकन्दरा में जिले के उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन जायजा लेने पहुंचे। उप विकास आयुक्त ने बताया की कोरोना बीमारी के नए वेरियंट ने देश मे दस्तक दे दी है जिससे निपटने के लिए जिला अलर्ट मोड में है। ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले ले और लेने के लिए लोगो को प्रेरित किया जाए। उन्होंने उपस्थित सभी स्वास्थ कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में डोर टू डोर वैक्सीन का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने गावँ में भी भ्रमण कर वैक्सीन कार्यो का जायजा भी लिया, मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो फिरोज ,सहायक निर्वाची कर्मी मनीष पाठक भी उपस्थित रहे।
कितना खतरनाक है ऑमिक्रॉन वेरिएंट…
दक्षिण अफ्रीका समेत अन्य देशों में ओमिक्रॉन इंफेक्शन के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर इसे डेल्टा वैरिएंट से छह गुना ज्यादा ताकतवर यानी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। डेल्टा वही वैरिएंट है जिसने भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाई थी। यह वैरिएंट इम्यून सिस्टम को भी चकमा दे सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन पिछले वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है और वैक्सीनेशन या नेचुरल इंफेक्शन से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स को भी बेअसर कर सकता है।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, हुआ जोरदार स्वागत