करोलबाग के नाई वालान मार्किट में एक साथ कई दुकानों में चोरी
राजधानी दिल्ली में करोल बाग मार्केट के नाई वालान में आज सुबह सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला की चोरों द्वारा एक-एक करके कई दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

राजधानी दिल्ली में करोल बाग मार्केट के नाई वालान में आज सुबह सनसनी फैल गई जब लोगों को पता चला की चोरों द्वारा एक-एक करके कई दुकानों के शटर तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
इस मामले की सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई और छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला की दुकानों के शटर को टेढ़ा किया गया है और को तोड़ने की भी कोशिश की गई है फिर उसके अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। यहां जिन दुकानों में चोरी की गई है उनमें ऑटो पार्ट्स के, मोबाइल के शामिल हैं। अब इस मामले में पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है, जिससे वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी मिल सके।
फिलहाल पुलिस की टीम ने जिन दुकानों में चोरी की वारदात हुई है, उनसे पूछताछ की है। उनकी डिटेल लिखी है और उसके आधार पर एफ आई आर दर्ज करके मार्केट में हुई एक साथ कई दुकानों में चोरी के मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े: दुबई से लाया 5 करोड़ 75 लाख का गोल्ड, 1 आईफोन और 13 मैक्सप्रो मोबाइल बरामद