
DELHI : रन्होला थाना की पुलिस टीम ने 2 सेंधमार को पकड़ा है। जिनमें से एक नाबालिक निकला। इनके पास से पुलिस ने 02 मोबाइल, लेडी पर्स आदि बरामद किया है। इसके पकड़े जाने से आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है। डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितिक के रूप में हुई है। यह मोहन गार्डन, उत्तम नगर का रहने वाला है। जबकि उसका दूसरा साथी नाबालिक है।पुलिस के अनुसार रक्षा एनक्लेव में रहने वाले एक शख्स ने रनहोला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत किया था कि उसके घर में किसी शख्स ने घुसकर मोबाइल, पर्स और जरूरी कागजात चुरा लिए हैं। सहायक सब इंस्पेक्टर अनिल को मौके पर भेजा गया। छानबीन की गई इसके बाद एसएचओ बीएस गुलिया की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जांच शुरू की।इसी बीच पुलिस को एक और पीसीआर कॉल मिली कि एक चोर को लोगों ने पकड़ रखा है। मौके पर हेड कॉन्स्टेबल अमित को भेजा गया। पता चला कि एक युवक घर में चोरी की वारदात करने के लिए घुसा था। लेकिन जैसे ही उस पर घरवालों की नजर पड़ी वह छत से छलांग लगाकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन लोगों ने उसे मौके में पकड़ लिया। जब पुलिस टीम मौके पहुंची पूछताछ की तो उसकी पहचान रितिक के रूप में हुई।आगे की छानबीन में पता चला कि यह वही आरोपी है जिसने दूसरे घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसके पास से फिर उस घर से चुराया गया मोबाइल, पर्स आदि बरामद कर लिया गया। आगे की छानबीन पुलिस टीम कर रही है