मध्य प्रदेश
चोरों के हौसले बुलंद, चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजाम
सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन में भी पुलिस क्वार्टर में चोर पुलिसकर्मियों के घर से बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित निकल जाएं।

मध्यप्रदेश:-विदिशा में चोरों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सबसे सुरक्षित माने जाने वाले पुलिस लाइन में भी पुलिस क्वार्टर में चोर पुलिसकर्मियों के घर से बड़ी वारदात को अंजाम देकर सुरक्षित निकल जाएं।
ये मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहां कोतवाली थाने के टीआई रहे वीरेंद्र झा और पुलिस विभाग में ही पदस्थ उनकी पत्नी राखी झा के निवास पर अज्ञात चोरों ने बीती रात धावा बोलकर करीब ढाई लाख रुपए के जेवर ₹60000 से ज्यादा की नकदी और अन्य सामग्री चोरी कर लिया। सिविल लाइन थाना टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़े : एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया का जवाब, कोरोना की तीसरी लहर आने की नहीं है आशंका