फैक्ट्स
ये है सबसे लंबी जीभ वाला कुत्ता, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड
इस कुत्ते का नाम अपनी लंबी जीभ के लिए गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज है। अमेरिका में सैंट बर्नाड प्रजाति का यह कुत्ता इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय है ।

ये जो कुत्ता आप देख रहे हैं इस कुत्ते का नाम अपनी लंबी जीभ के लिए गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज है। अमेरिका में सैंट बर्नाड प्रजाति का यह कुत्ता इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय है।
इस कुत्ते का नाम मोशी है और इसकी जीभ की लंबाई 7.31 इंच है जो कि एक वर्ल्ड रेकॉर्ड है। अपनी लंबी जीभ के कारण यह सोशल मीडिया पर काफी फेमस है इसने 5 साल से अधिक समय तक सबसे लंबी जीभ वाले कुत्ते का रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन दुख की बात तो यह है यह कुत्ता अब इस दुनिया में नहीं है
मोशी की मालकिन कार्ला ने एक बार बताया था की, ‘मोशी को कभी-कभी लंबी जीभ होने के कारण सांस लेने में कठिनाई होती थी।
ये भी पढ़े : 72 घंटे 72 सांपों के साथ रहा यह आदमी,नहीं आई एक भी खरोंच