72 घंटे 72 सांपों के साथ रहा यह आदमी,नहीं आई एक भी खरोंच
72 घंटे 72 सांपों के साथ रहा यह आदमी,नहीं आई एक भी खरोंच

दुनिया में ज्यादातर लोगों को सांपों से डर लगता ही है और अक्सर लोग सांपों को देखते ही उन्हे मारने की सोचते है. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे की 1986 में नीलमकुमार खैरे नाम के एक भारतीय ने अपने आप को ग्लास के केबिन में बंद कर लिया जिसमें दुनियां के सबसे जहरीले सांप थे।
एक नहीं 2 नहीं 72 सांपों के बिच उसने खुद को 72 घंटो के लिए कैद कर लिया था और 72 घंटे बिताने के बाद जब वो बाहर आया तो उसको एक खरोंच तक नहीं आई थी और इतने सांपों के बीच इतना लंबा वक्त बिताने के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया था।
यह सब उसने यह बताने के लिए किया कि सांप तब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाते जब तक उन्हें परेशान न किया जाए या छेड़ा ना जाए और उसने यह साबित भी कर दिया।
तो शायद हमें भी सीखना चाहिए कि सांपों को बेवजह ना मारे ऐसी सिचुएशन में एनिमल रेस्क्यू वालों को कॉल करके उन्हें सही जगह भेजा जा सकता है।