नेशनल
महंगा होने वाला है TVS का ये पॉपुलर स्कूटर, खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जल्दी करें
TVS Motor Company ने अपने पॉपुलर स्कूटर जूपिटर 110 की कीमतों में मामूली इजाफा करने की घोषणा कर दी है. जूपिटर 110 की मौजूदा शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 66,273 रुपये है.

नई दिल्लीः TVS मोटर कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में जूपिटर 125 लॉन्च किया है और अब कंपनी ने अपने पॉपुलर जूपिटर 110 स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने वाली है. कंपनी ने इस स्कूटर के दाम में जल्द ही मामूली 600 रुपये की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है और जूपटिर 110 के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई जाने वाली हैं. कीमतों में इजाफा करने के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कोई और बदलाव नहीं किया है. तो यहां कोई तकनीकी या मेकेनिकल बदलाव आपको नहीं मिलने वाला और फीचर्स के मामले में भी ये स्कूटर पहले जैसा ही है. 110 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में जूपिटर 110 भी शामिल है