
असम के डिब्रूगढ़ जिले की एक विशेष चाय (golden butterfly tea) की मंगलवार को 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर नीलामी की गई। यह देश में किसी भी चाय की नीलामी में प्राप्त की अब तक की सबसे अधिक कीमत है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) के सचिव प्रियनुज दत्ता ने कहा कि मनोहरी चाय बागान ने अपनी ‘मनोहारी गोल्ड’ किस्म (manohari gold tea) चाय 99,999 रुपये में सौरभ चाय ट्रेडर्स को बेची।
अब तक की सबसे ऊंची नीलामी कीमत!
दत्ता ने कहा, ‘‘यह देश में चाय की बिक्री और खरीद में अब तक की सबसे ऊंची नीलामी कीमत है।’’ मनोहरी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की प्रीमियम गुणवत्ता वाली विशेष चाय के लिए उपभोक्ताओं और पारखी लोगों की उच्च मांग के आधार पर चाय का निर्माण करते हैं।
ये भी पढ़े: गोयल: देश का निर्यात 400 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद