सैनी समाज के सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए खुश
रुड़की मैं सैनी समाज के सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़ भीड़ को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुश हुए. बता दे जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, हर पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है

रुड़की मैं सैनी समाज के सम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़ भीड़ को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत खुश हुए.
बता दे जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, हर पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है यूं तो रुड़की विधानसभा से कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी से अपने-अपने टिकट की दावेदारी पेश की है.
साहब सिंह सैनी ने भी रुड़की विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है. साहब सिंह सैनी द्वारा सैनी सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहुंचे.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही सैनी समाज को अपने साथ लेकर चली है.
ये भी पढ़े: रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग