रोज गार्डन के पास सड़क पर बह रहा पीने का हजारों लीटर पानी
उपनगरी के सेक्टर 16 के रोज गार्डन के पास लगातार हजारों लीटर पीने का पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है। एक तरफ यहां इस तरह से पानी के बहने से बर्बादी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की समस्या से परेशान रहते हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं जहां हमेशा ही पीने के पानी को ले कर दिक्कतें बनी रहती है और वहां के लोग टैंकरों और खरीद कर लाये गये पानी पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में अगर कहीं पीने के पानी की बर्बादी होती है तो ये उन इलाके के लोगों के साथ किसी अन्याय से कम नहीं है।
द्वारका उपनगरी के सेक्टर 16 के रोज गार्डन के पास लगातार हजारों लीटर पीने का पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है। एक तरफ यहां इस तरह से पानी के बहने से बर्बादी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली के कई इलाकों में लोग पानी की समस्या से परेशान रहते हैं।
रोबिन शर्मा वाइस प्रेसिडेंट ऑल द्वारका रेजिडेंस फेडरेशन
पानी जीवन का आधार है और रोजमर्रा की जरूरत के लिए अतिआवश्यक है ऐसे में इस तरह बर्बाद हो रहे पानी की कीमत उन लोगों से पूछिए जो पानी की कमी को झेलने को मजबूर हैं।
ऑल द्वारका फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट ने बताया कि जहां द्वारका के लोग ठंड में भी पानी की कमी से जूझ रहे हैं। आज भी उनलोगों को जरूरत पड़ने पर पानी के टैंकरों को मंगवाना पड़ता है। वहीं हर दिन यहां ऐसे ही हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी हो रही है जो सड़कों पर यूँहीं लगातार बह रहा है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पैर पसार रहा है कोरोना, सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू