
करोना ने एक बार फिर दुनिया में दस्तक दे दी है दुनिया भर में हर देश अपने आप को कोरोना से बचाने के लिए तैयारी में लग गया है जहाँ एक तरफ़ हर देश इंटरनेशनल हवाई यात्रा बंद कर रहा है वही भारत में अभी तक इस पर कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है जबकि भारतीय कई एयरपोर्टों पर विदेश से आए यात्रियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया इसके बाद भी सारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंटरनेशनल हवाई यात्रा चालू है! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर बड़ा बयान देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया की

“ कई देशों ने ऑमिक्रान प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें बंद कर दी हैं। हम देरी क्यों कर रहे हैं? पहली वेव में भी हमने विदेशी उड़ानें रोकने में देरी कर दी थी। अधिकतर विदेशी उड़ानें दिल्ली में आती हैं, दिल्ली सबसे ज़्यादा प्रभावित होती है। PM साहिब कृपया उड़ानें तुरंत बंद करें
अब देखना ये होगा की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट से ही सरकार पर कितना असर पड़ता है और सरकार क्या फ़ैसला लेती है!
ये भी पढ़ें: बचाने के उद्देश्य से लगाए गए पेड़ पौधे हुए खराब…