
दिल्ली की उपनगरी कही जाने वाली द्वारका नगरी को सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए हमेशा कोई ना कोई कार्य होता रहता है, हाल ही में द्वारका में साइकिल ट्रैक बनाए गए थे जिससे साइकिल चलाने वालों को साइकिल चलाने के लिए किसी भी तरीके के खतरे का सामना ना करना पड़े और वह रोड पर साइकिल ना चला कर साइकिल ट्रैक पर साइकिल चला पाएं।
लालबाबू पासवान टाइल लगाने वाले कारीगर
वहीं अब द्वारका सेक्टर 13 मेट्रो लाइन के नीचे डिवाइडर पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा है। यह टाइल्स पूरे द्वारका मेट्रो के नीचे डिवाइडर पर लगाई जाएगी जिससे द्वारका नगरी और सुंदर लगेगी।
द्वारका के निवासियों का कहना है की यह टाइल्स एक सुंदरता के प्रतीक के रूप में काम करेगा। जिससे आने जाने वाले लोग आकर्षित होंग। वहीं टाइल्स लगाने वाले कारीगर ने कहा कि इससे द्वारका नगरी और सुंदर लगेगी।
ये भी पढ़े: बिहार में ठंड के बीच बारिश की दस्तक, ठिठुरन भी बढ़ने की संभावना