बदमाशों में पैदा करने खौफ, पुलिस की फौज पेट्रोलिंग पर
क्राइम रोकने, बदमाशों में खौफ पैदा करने और लोगों में आत्म विश्वास जगाने द्वारका जिला की पुलिस टीम ने सामूहिक पेट्रोलिंग की शुरुआत की है। लगभग 200 बाईक पर सवार पुलिस के जवान सायरन बजाते इलाके में एक साथ घूमने लगे।

दिल्ली: स्ट्रीट क्राइम रोकने, बदमाशों में खौफ पैदा करने और लोगों में आत्म विश्वास जगाने द्वारका जिला की पुलिस टीम ने सामूहिक पेट्रोलिंग की शुरुआत की है। लगभग 200 बाईक पर सवार पुलिस के जवान सायरन बजाते इलाके में एक साथ घूमने लगे।

जिससे पुलिस टीम को इतनी बड़ी मात्रा में देखकर जहां लोगों में आत्मविश्वास पैदा होगा वहीं बदमाशों और स्ट्रीट क्राइम करने वालों को पुलिस की इतनी बड़ी मौजूदगी देखकर उनमें खौफ पैदा होगा।
गौरतलब है, की जिला कप्तान शंकर चौधरी ने द्वारका जिला पुलिस की कमान संभालने के साथ क्राइम कंट्रोल करने और बदमाशों की धड़-पकड़ के लिए “ऑपरेशन वर्चस्व अभियान” चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत दर्जनों बड़े बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वही मोहन गार्डन, बिंदापुर, उत्तम नगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक को लीगल कार्रवाई के बाद लामपुर के डिटेंशन सेंटर भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें: स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद