दिल्ली
प्रदूषण करने कम, मैदान में उतरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी
फायर ब्रिगेड की टीम अलग-अलग 13 जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पेड़ों पर, सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है।

दिल्ली
दिल्ली में लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए जहां सरकार अलग-अलग तरह की कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी डिपार्टमेंट को भी इसमें इस्तेमाल करके प्रदूषण कम करने के लिए कई पहल भी कर रही है।

इसी कड़ी में फायर ब्रिगेड की टीम अलग-अलग 13 जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पेड़ों पर, सड़कों पर पानी की बौछार कर रही है। फायर ब्रिगेड के डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार इन हॉट स्पॉट में आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला, पंजाबी बाग, आरके पुरम, रोहिणी, विवेक विहार और वजीरपुर में फायर की गाड़ियां तैनात करके पानी की बौछार कराई जा रही है।
ये भी पढ़े : ट्रकों की एंट्री बंद होने से बढ़ी मुश्किलें, नोएडा बॉर्डर पर लगा जाम