CTET 2021 की आज की दूसरी और 17 दिसंबर की दोनों पाली की परीक्षा कैंसिल
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) की 16 दिसंबर को होने वाली सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। इसके साथ ही 17 दिसंबर को होने वाले सीटेट 2021 की दोनों पाली की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) की 16 दिसंबर को होने वाली सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया। इसके साथ ही 17 दिसंबर को होने वाले सीटेट 2021 की दोनों पाली की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। कैंसिल हुई परीक्षाओं को अब सोमवार को कराया जाएगा।
बताया जा रहा है कि फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई थी। लेकिन सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन हो गया था, जिसके चलते कम्प्यूटर नहीं खुला। जिसके चलते सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा नहीं हो सकी। परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की।
वहीं सीबीएससी की तरफ से सीटेट की परीक्षा रद्द करने को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें गुरुवार की सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा और शुक्रवार की दोनों शिफ्ट की परीक्षा को स्थगित करने की बात कही गई है।
सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 23 जनवरी तक रोज आयोजित होनी थी
सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से 23 जनवरी तक रोज आयोजित होनी थी। कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट पूरे देश में एक साथ गुरुवार से शुरू हुआ था। सुबह की पाली की परीक्षा के बाद दूसरे शिफ्ट का एग्जाम नहीं हो पाया। दूसरी पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई। इसमें 300 किलोमीटर दूर तक सेंटर्स बनाए गए थे।। सेलेक्टिव सेंटर शहर से दूर भी बनाए गए हैं। केवल उत्तर प्रदेश में करीब 22 लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं। UPTET के बाद CTET के निरस्त होने से बाद अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है।