14 लाख कीमत की टोयोटा इटियोस गाड़ी चोरी, ऑफिस के लिए निकले तो गाड़ी गायब
साउथ वेस्ट दिल्ली के हाई प्रोफाइल सफदरजंग इलाके में भी गाड़ी चोरी की वारदात हो रही है। ऐसा ही एक मामला 18-19 दिसंबर की देर रात हुआ है।

दिल्ली: पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली में गाड़ी चोरी की वारदात में कमी नहीं आ रही है। साउथ वेस्ट दिल्ली के हाई प्रोफाइल सफदरजंग इलाके में भी गाड़ी चोरी की वारदात हो रही है। ऐसा ही एक मामला 18-19 दिसंबर की देर रात हुआ है। जिसमें एक मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर की 14 लाख कीमत की टोयोटा इटियोस गाड़ी चोरी हो गई।
उन्होंने 18 दिसंबर की रात 8:30 बजे के आसपास गाड़ी को सफदरजंग एनक्लेव के अर्जुन नगर सब-वे के साथ गाड़ी को पार्क किया था। अगले दिन सुबह जब ऑफिस के लिए निकलने वाले थे, तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है। फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज की। वहां पर और भी गाड़ियां पार्क होती हैं, जहां से यह गाड़ी चोरी हुई है।
डायरेक्टर अमूल्य मिश्रा ने बताया कि उन्होंने गाड़ी में गियर लॉक और स्टेयरिंग लॉक भी लगा रखा था। लेकिन वह भी कामयाब नहीं हो पाया और चोर गाड़ी चोरी की वारदात को असानी से अंजाम दे गए। रात में गाड़ी चोरी के पीछे लोग नाईट में कई जगह पुलिस की पेट्रोलिंग कम होने की बात कहते हैं। कई जगह के लोग पुलिस को शिकायत भी करते हैं, कि उनके इलाके में रात में पेट्रोलिंग कम होती है। जिसकी वजह से चोरी की वारदात होती है।
ये भी पढ़े: मिट्टी के भाव थोक में बिक रहा है मूली, किसानों को फिर हुआ नुकसान