वर्ल्ड पॉल्यूशन कंट्रोल डे के मौके पर ट्री प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत
वर्ल्ड पॉल्यूशन कंट्रोल डे मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में साउथ वेस्ट डीएलएसए ने डीडीए हॉर्टी कल्चर और द्वारका फोरम के साथ मिलकर ट्री प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत की है। इस ड्राइव के तहत प्रदूषण के स्तर को कम करने करने के लिए पौधारोपण किया गया।

2 दिसंबर को द्वारका के गोलक धाम पार्क में आज वर्ल्ड पॉल्यूशन कंट्रोल डे मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में साउथ वेस्ट डीएलएसए ने डीडीए हॉर्टी कल्चर और द्वारका फोरम के साथ मिलकर ट्री प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत की है। इस ड्राइव के तहत प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए पौधारोपण किया गया।

द्वारका सेक्टर 10 के गोलक धाम पार्क में दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी की सेक्रेटरी डीडीए के हॉर्टी कल्चर डिपार्टमेंट और द्वारका फोरम के प्रतिनिधियों के साथ मिल कर पौधा रोपण किया गया।दिल्ली में लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन को देखते हुए आज के दिन को सेलिब्रेट करते हुए ट्री प्लांटेशन ड्राइव की शुरुआत की गई है। जिसमे पॉल्युशन को नियंत्रित करने और ऑक्सीजन देने वाले पौधों को लगाया गया। आज इस मौके पर कुल 30 पौधों को लगाया गया है।
अमित सिंह (सहायक निदेशक उद्यान डी डी ए) ने बताया की इस साल बारिश के मौसम में भी द्वारका के इलाकों में 8000 से भी ज्यादा पेड़ लगाए हैं और लगभग 40000 से ऊपर सिर्फ प्लांटेशन किया है। इस मौके पर मौजूद द्वारका फोरम के ए एस छतवाल ने बताया कि द्वारका इलाके को ज्यादा से ज्यादा हरित और प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल में लगातार प्लांटेशन का काम किया जा रहा है। हर साल 2 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले हजारों लोगों की याद में आज का दिन मनाया जाता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए, इसे ले कर लोगों को जागरूक भी बनाया जा रहा है।