
द्वारका: दिल्ली के द्वारका इलाके में बन रहे एक्सप्रेस-वे की वजह से कई पेड़ को यहां से विस्थापित कर अलग-अलग जगहों पर लगाया गया। जिनमे द्वारका इलाके का डिस्ट्रीक्ट पार्क भी शामिल है। यहां भी बचाने के उद्देश्य से लगाये गए पेड़ अब पुरी तरह से सुख चुके हैं।

द्वारका इलाके के डिस्ट्रीक्ट पार्क में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बावजूद इसके एक्सप्रेस-वे के रास्ते से हटाकर यहां लगाए पेड़ सूख चुके हैं। यहां के लोगों का आरोप है, कि स्थानीय प्रसाशन जब पार्क का ही देखभाल नहीं कर रही है, तो इन पेड़ों की क्या करेगी ? हर तरफ पानी और गंदगी फैली है, जिससे मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का डर हमेशा बना रहता है। ऊपर से यहां आने वाले लोगों के लिए भी कोई सुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर है बैंक अकाउंट से अटैच तो हो जाइए सावधान, 10 लाख हुए गायब