
दिल्ली: दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस को नीट एंड क्लीन रखने के साथ-साथ अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार दिल्ली पुलिस एक्शन कर रही है। पहले जहां कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पुलिस ने कार्रवाई करके वहां से नशा करने वालों को और भीख मांगने को हटाकर साफ-सफाई चलाकर स्वच्छ बनाया। वहीं अब पूरे कनॉट प्लेस इलाके में रात में खुले में और गाड़ियों में शराब पीने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया है।
इसी कार्रवाई में बीती रात कनॉट प्लेस थाना की पुलिस टीम ने 6 घन्टे का एक ड्राइव चलाया। जिसके तहत 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ लीगल कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। पुलिस का यह अभियान इसलिए भी शुरू किया गया है, क्योंकि काफी लोग दिल्ली के दूसरे इलाकों से परिवार सहित यहां आते हैं घूमने के लिए। लेकिन कुछ लोग खुले में शराब पीकर, कई बार बदतमीजी करते हैं और कई बार बेवजह झगड़ा भी करते हैं। इसलिए पुलिस का यह अभियान उन लोगों को परेशान कर सकता है,जो कनॉट प्लेस में आकर रात में शराब पीने के शौकीन हैं।