कर्ज से परेशान होकर ठेकेदार ने खाया जहर, समय पर नहीं दिया था पैसा
मकान बनाने वाले ठेकेदार ने जहर खा लिया। बैरागढ़ किशनानी अस्पताल में ठेकेदार का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि मकान बनाने के बाद मकान मालिक द्वारा पैसे नहीं दिए गए जिसके बाद ठेकेदार अमर सिंह ने जहर खा लिया।

भोपाल: कर्ज से परेशान होकर मकान बनाने वाले ठेकेदार ने जहर खा लिया। बैरागढ़ किशनानी अस्पताल में ठेकेदार का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि मकान बनाने के बाद मकान मालिक द्वारा पैसे नहीं दिए गए जिसके बाद ठेकेदार अमर सिंह ने जहर खा लिया।
मकान मालिक ने मकान कंप्लीट करने के बाद पेमेंट देने का वादा किया था पेमेंट के समय पर पेमेंट ना होने की वजह से ठेकेदार परेशान हो गया और मटेरियल का पेमेंट समय पर ना होने की वजह से और लेबर को पेमेंट भी समय पर नहीं मिल पाया इसी कारण ठेकेदार परेशान होने लगा और विगत 3 दिन से ज्यादा परेशानी का सामना करने के बाद उसी कर्ज को लेकर टेंशन में आकर जहर खा लिया।
अभी ठेकेदार की स्थिति नॉर्मल है और ठेकेदार का इलाज चल रहा है। बैरागढ़ पुलिस मौके पर पूरे मामले की सुनवाई कर जांच में जुट गई है। अमर सिंह द्वारा पूरी घटना एक डायरी में लिखी गई है।
ये भी पढ़े: द्वारका में पैर पसार रहा है कोरोना, सोसाइटी और फेडरेशन से मीटिंग शुरू