वैवाहिक जीवन और ससुराल वालों से परेशान होकर ITBP के जवान ने की खुदकशी
चाणक्यपुरी स्थित नेहरू तारा मंडल की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जिस जवान योगेश्वर रेड्डी ने कल सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

चाणक्यपुरी स्थित नेहरू तारा मंडल की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी के जिस जवान योगेश्वर रेड्डी ( 32) ने कल सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसके पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। जिसमें आत्महत्या का कारण घरेलू तनाव बताया है। वैवाहिक जिंदगी से वह खुश नही था, जिसकी वजह से सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
यह घटना जब हुई, तो वहां तैयार अन्य जवानों को अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी। आवाज सुनकर वहां पहुंचे जवानों ने पाया कि योगेश्वर ने अपनी सर्विस गन से खुद के सीने में गोली मार ली है। सूचना पर पहुंची चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने वैवाहिक जीवन में कलह का जिक्र किया है। इससे परेशान होकर उसने खुदकुशी करने के निर्णय लेने का जिक्र किया है।
पुलिस ने उसके परिवार को सूचना दे दी है। योगेश्वर के बाकी साथियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन भी की जा रही है।
मृतक जवान की ड्यूटी काफी समय से तारा मंडल परिसर में थी। पुलिस को उसके बैरक में रखी अलमारी में से सुसाइड नोट बरामद हुआ। नोट में योगेश्वर ने लिखा था कि वह अपनी वैवाहिक जीवन से खासकर ससुराल वालों से परेशान है। योगेश्वर ने लंबा सुसाइड नोट लिखकर वैवाहिक जीवन में कलह होने का जिक्र किया है। परिवार वालों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी मामले की जांच कर रही है।