अलीगढ़ में ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, 9 हुए घायल
अलीगढ़ में शनिवार देर रात एक बजे बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में दो मासूम समेत 9 लोग घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चेक पोस्ट तोड़ दी।

अलीगढ़ में शनिवार देर रात एक बजे बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में दो मासूम समेत 9 लोग घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो चेक पोस्ट तोड़ दी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ी तो बेकाबू होकर एक दुकान में जा घुसा। जहां से पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हादसा देहलीगेट के खैर रोड स्थित सावरिया लॉज के सामने हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अलीगढ़ में नुमाइश देखकर रात एक बजे मामूल नगर में रहने वाले यासीन, जेवा, नूर मोहम्मद, उर्फी और उनके दो बच्चे घर लौट रहे थे। तभी खैर रोड पर ई-रिक्शा में ट्रक ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा चालक और मोहम्मद जैद, नाजिम समेत सभी सवार घायल हो गए। सीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि ड्राइवर का मेडिकल चेकअप कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित पक्ष की तहरीर आने के बाद केस दर्ज होगा।
ये भी पढ़े: नाइट कर्फ्यू-पार्टी बैन, राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू