
दिल्ली,बाराखंबा: बाराखंबा पुलिस ने 2 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए चोरी की गई स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के डिजिट का उलटफेर किया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश और रमण कामत के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की गई है।
जब पुलिस ने संदिग्ध तरीके से स्कूटी को चला रहे सवारों को रोका और पूछताछ की और दिल्ली पुलिस के VEHISCAN एप पर उस स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर को डाल कर चेक किया तो वह नंबर बाइक के होने का पता चला।
फिर जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूटी को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
ये भी पढ़ें: टीसी कटाने गए छात्र की हुई बाइक चोरी, कलेक्ट्रेट को दिया आवेदन