गोविंदपुरी-ओखला में दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल और चाकू बरामद
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के थाना गोविंदपुरी और थाना ओखला की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सतीश कुमार और अनूप सिंह के रूप में हुई है।

दक्षिण दिल्ली: साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के थाना गोविंदपुरी और थाना ओखला की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सतीश कुमार और अनूप सिंह के रूप में हुई है। इनके पास से बटनदार चाकू, कंट्रीमेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार पहले मामले में गोविंदपुरी के हेडकांस्टेबल राजेश की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरिनगर में शक के आधार पर एक आदमी को पीछा कर पकड़ा जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। तलाशी में उसके पास बटन दार चाकू मिला।
वहीं दूसरे मामले में ओखला थाना के एसआई राजेश कुमार ने आनंदमई मार्ग के पास एक आदमी का पीछा करने के बाद उसे काबू कर लिया। पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो तलाशी लेने पर जिंदा कारतूस के साथ कंट्री मेड पिस्टल मिला।
ये भी पढ़ें: आदर्श परिवार एनजीओ द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत