स्कूटी चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद
पुलिस टीम ने दो स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तैमूर और अफजल के रूप में हुई है। यह दोनों बाड़ा हिंदू राव इलाके के रहने वाले हैं। डी

उत्तरी दिल्ली: स्कूटी चोरी के मामले में सदर बाजार थाना की पुलिस टीम ने दो स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस टीम ने चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तैमूर और अफजल के रूप में हुई है। यह दोनों बाड़ा हिंदू राव इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि अफजल और तैमूर पर पहले से 4-4 मामले चल रहे हैं। इन्होंने 4 दिसंबर की रात को एक स्कूल के पास से स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करके एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव, चौकी इंचार्ज सचिन कुमार वर्मा की टीम ने 20 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जहां से स्कूटी चोरी की वारदात हुई थी।
उसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर इन दोनों के बारे में पता चला। जब पुलिस टीम ने इनके घर पर छापा मारा तो दोनों घर पर नहीं थे। दूर दीवार के पीछे छुपकर पुलिस की एक्टिविटी को देख रहे थे और वहां से भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस को भनक लग गई और दोनों को दबोच लिया गया।