लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
दिल्ली-6 इलाके में लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

दिल्ली: उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दिल्ली-6 इलाके में लूट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान कुणाल और विकास के रूप में हुई है। यह दोनों सदर बाजार और हौज काजी इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार सब इंस्पेक्टर राकेश को इनके बारे में सूचना मिली थी, की ये चोरी की मोटरसाइकिल से दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से आने वाले हैं। उसके बाद स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजकुमार मलिक, सब इंस्पेक्टर राकेश, विनीत की टीम ने सिविल लाइन के बोंटा पार्क के पास ट्रैप लगाया। पुलिस ने पकड़ा, जिस मोटरसाइकिल पर दोनों जा रहे थे। वह जांच में चोरी की निकली। तलाशी में इनके पास से आठ मोबाइल बरामद किए गए।
पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि यह लूट, स्नैचिंग और आर्म्स के मामले में शामिल रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि चोरी की मोटरसाइकिल पर ये मोबाइल स्नैचिंग और झपटमारी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये लोग पहले से सदर बाजार, लाहौरी गेट, हौज काजी आदि इलाकों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के अनुसार इनकी गिरफ्तारी से बुराड़ी, सराय रोहिल्ला, सिविल लाइन, कोतवाली, सदर बाजार, गुलाबी बाग, और वजीराबाद थाना के 9 मामलों का खुलासा किया गया है।
ये भी पढ़ें: कस्टम की टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की खेप को किया बरामद