UP News: कार्यकर्ताओं ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती।।
पिंटू कुमार, मधेपुरा।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुरलीगंज इकाई के द्वारा स्थानीय एमपी क्लासेस में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती , राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा वहां उपस्थित पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बहुमूल्य बातें बताया गया और पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया गया। मौके पर उपस्थित अभविप के नगर अध्यक्ष मिथिलेश बाबू ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस
के नाम से भी लोग जानते हैं , यह अपने युवावस्था में ही विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया था। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात कर भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है , देश के हर वर्गों को विवेकानंद जी के बताए रास्तों पर चलने की अत्यंत जरूरत है ।
वही उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री प्रकाश भगत ने कहा स्वामी विवेकानन्द जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने रामकृष्ण मिशन और रामकृष्ण मठ की स्थापना की थी। श्रीराम कृष्णा परमहंस से मिलने के बाद इनका धार्मिक और संत का जीवन आरंभ हुआ और उन्हें अपना गुरु बना लिया। वे सामाजिक विज्ञान, दर्शन, इतिहास, धर्म कला और साहित्य जैसे विषयों में अच्छे ज्ञाता होने के साथ अपने ज्ञान तथा शब्दों से विश्वभर में हिदू धर्म के विषय में लोगों का नजरिया बदला। उन्होंने लोगों को अध्यात्म तथा वेदांत से परिचित कराया। अपने भाषण में उन्होंने विश्वभर को भारत के अतिथि देवो भव, सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकार्यता के विषय से परिचित कराया। कहा कि स्वामी जी 1893 में शिकागो की विश्व धर्म महासभा में हिदू धर्म को परिचित कराया तथा विश्व में ध्यान, योग और अन्य आध्यात्मिक रास्तों को बढ़ावा दिया। इसी उपलक्ष्य में अभाविप हर वर्ष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को धूमधाम से मनाता है। स्वामी विवेकानंद को विद्यार्थी परिषद अपना आदर्श मानती है और हमेशा से ही उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रयास करती है। नगर सह मंत्री समर राज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश के हर इकाई में विवेकानंद जयंती मनाती है और दुनिया को भारत की भारतीयता का एहसास करा देने वाले युवा संत विवेकानंद के विचारों पर चलने को हर युवाओं से आग्रह करता है । इसके बाद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कॉपी कलम का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित राजा चौधरी ,सुशांत कुमार सोनू,आयुष आनंद ,रुचि कुमारी काजल कुमारी ,ब्यूटी कुमारी, राजा कुमार, अंशु कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।