UP News: किराना की दुकान से हुई लाखों की चोरी।।
नफीस अली, मैनपुरी।
मैनपुरी जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अजीतगंज में बीती रात अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान के पीछे बाली दीवार पर लगे रोशनदान को तोड़कर लाखों रुपए का सामान व हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। प्रातः दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवानी रोड मैनपुरी निवासी गौरव मिश्रा पुत्र शांति स्वरूप मिश्रा ग्राम अजीतगंज में कुसमरा रोड पर स्थिति राधाबल्लभ मिश्रा की दुकानों में किराना व कोल्डड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं। रात गौरव दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह जब गौरव मिश्रा ने दुकान का शटर खोला तो देखा दुकान की पीछे वाली दीवार पर लगे रोशनदान को तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर गोलक में रखी लगभग दस हजार रुपये की नकदी, सिगरेट के पैकेट, गुटखा, पानमसाला, लौंग की बोरी, काजू, बादाम आदि लाखों रुपये का कीमती सामान गायब है।
जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। गौरव मिश्रा ने थाने में तहरीर दी थी थानाध्यक्ष एलाऊ आदित्य कुमार खोखर ने बताया कि अजीतगंज में किराना की दुकान से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तहरीर मिली है पुलिस जांच कर रही है जल्द की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।