UP NEWS || कोतवाल प्रभारी का फरमान; कावड़ यात्रा मार्ग पर ना लगाएं ठेले,दुकान!
उवैस दानिश, सम्भल।
जिला प्रशासन कावड़ यात्रा को लेकर अलर्ट नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को कोतवाली प्रभारी बखूबी अंजाम दे रहे हैं। कावड़ यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ हर संभव प्रयास करते दिख रहे हैं। इसी क्रम में आज कोतवाली प्रभारी सड़क किनारे लगे ठेले व पटरी दुकानों को हटवाते नजर आए।
कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है। कावड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई परेशानी ना हो इसे लेकर संभल पुलिस द्वारा खास ख्याल रखा जा रहा है। इसी के तहत संभल कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह ने कावड़ यात्रा मार्ग पर लगने वाले ठेले व पटरी दुकानों को 18 फरवरी तक ना लगाने का फरमान सुनाया है। जिससे कावड़ यात्री मार्ग से आसानी से गुजर सके।
इसी को लेकर कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे और कावड़ मार्गो पर लगने वाले ठेले व पटरी दुकानदारों से 18 फरवरी तक दुकान ना लगाने का आह्वान किया साथ ही सड़क किनारे आज लगने वाली दुकानों को अपने सामने हटवाया। कुछ दुकानदारों ने तो दुकाने कोतवाली प्रभारी के कहने पर हटा ली, मगर कुछ दुकानदार कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह के चले जाने के बाद भी दुकाने लगाए रहे। कुछ दुकानदार कोतवाली प्रभारी के सामने दुकान हटाने का नाटक करते नजर आए।