
दिल्ली:- द्वारका जिला के उत्तम नगर और मोहन गार्डन थाना की पुलिस टीम ने अपने अपने क्षेत्र से 6 अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक को पकड़कर लीगल कार्रवाई के बाद लामपुर बॉर्डर के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया है। इस मामले में डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने कहा की यह लोग इंडिया आने के बाद दिल्ली में रह रहे थे, लेकिन समय समाप्ति के बाद भी यह वापस जाने के बजाय यहीं पर अवैध रूप से रह रहे थे।
बता दें कि पहले मामले में उत्तम नगर के एसएचओ राम किशोर की देखरेख में एसआई प्रवीण की टीम ने दो नाइजीरियन को लीगल कार्रवाई के बाद डिटेंशन सेंटर भेजा है। जबकि मोहन गार्डन थाना के एसएचओ राजेश मौर्या की देखरेख में हेडकांस्टेबल जितेंद्र की टीम ने चार नाइजीरियन नागरिक को डिटेंशन सेंटर भेजा है।