रंजीत कुमार, वैशाली।
पातेपुर के तिसिऔता थाना क्षेत्र के तिसिऔता गांव में बीते आठ जनवरी को दहेज के लिए हत्या कर शव को गायब करने के तीन दिन बाद परिजनों ने जले शव को बरामद कर मौके पर पुलिस को बुलाकर शव का अवशेष पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस शव के अवशेष को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को तिसिऔता थाना क्षेत्र के तिसिऔता गांव निवासी शिवजी दास के पुत्र विशु दास के पत्नी रिंकी देवी की उसके ससुराल वाले द्वारा दहेज में पच्चास हजार रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता पटना जिले के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के राजापुर मैनपुरा गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद अपने सगे संबंधियों के साथ अपनी पुत्री के घर पहुंच कर शव का काफी खोजबीन किया था.शव नही मिलने पर उन्होंने तिसिऔता थाने में लिखित आवेदन देकर ससुराल पक्ष के चार लोगों को नामजद करते हुए आवेदन देकर चले गए थे.जिसके बाद मंगलवार को उन्हें सूचना मिली की एक महिला का अधजला शव मृतका के घर से थोड़ी दूरी पर बगीचे के किनारे चंवर में पड़ा है.
जानकारी मिलने पर पुनः लड़की के पिता अपने संबंधियों के साथ मौके पर पहुंचे. तबतक आरोपियों द्वारा रात में ही टायर द्वारा शव को जलाने का पूरा प्रयास किया गया था. हालाकि शव का अधिकांश भाग जलकर राख हो गया था लेकिन शरीर का कुछ भाग नहीं जल सका था. शव का जला भाग बरामद होने पर लोगो ने मौके से ही तिसिऔता थाने की पुलिस को सूचना दी.सूचना देने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा टाल मटोल किए जाने की स्थिति में लोगों ने घटना की जानकारी वैशाली एसपी मनीष को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का अधजला भाग को अपने कब्जे में लेकर उसे फोरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई.