
द्वारका: द्वारका जिला के कई थाना इलाकों में रात में गन पॉइंट पर कई लूट के मामलों को अंजाम देकर नजफगढ, जाफरपुर कला, मोहन गार्डन आदि थानों की पुलिस की नींद उड़ाने वाले तीन शातिर बदमाशों को द्वारका जिला के एएटीएस की टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इन लुटेरों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को 40 किलोमीटर के एरिया में सीसीटीवी फुटेज की खाक छानी पड़ी। पुलिस के अनुसार इस गैंग का मास्टरमाइंड साउथ दिल्ली के सरोजनी नगर का बीसी मनीष तिवारी उर्फ सोनू है। जबकि इसके बाकी दोनों साथ ही सगे भाई हैं।
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि इनके पास से पुलिस टीम ने 4 मोबाइल, मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किया है। पुलिस टीम ने तीन लूटपाट के अलावा स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग के कई मामले का भी खुलासा किया है। नजफगढ़ थाना इलाके में कुछ दिन पहले देर रात गन पॉइंट पर लूट की एक वारदात हुई। जब बदमाशों ने डेंटल कॉलेज के 2 स्टूडेंट से वारदात को अंजाम दिया था और दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए थे इससे पहले एक और वारदात द्वारका मोड़ के पास रात में हुई थी। जब एक बैंक के एटीएम से कैश निकाल कर बाहर निकले सख्स से भी गन पॉइंट पर लूट लिया गया था।
जिसकी एफआईआर मोहन गार्डन थाने में दर्ज की गई थी। तीसरी वारदात जाफरपुर कला थाना इलाके के मलिकपुर गांव में हुई थी। जहां पर गन पॉइंट पर कैश लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस की टीम इन सभी बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई।
ये भी पढ़ें: कस्टम की टीम ने 5 करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की खेप को किया बरामद