
5 दिन में द्वारका जिला के तीन थाना इलाकों में लूटपाट की चार वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले मास्टरमाइंड लुटेरे को जॉइंट पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके दो नाबालिग साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान बल्लभगढ़ हरियाणा के रहने वाले पवन के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने लूटी गई कार, कैश, चाबी इत्यादि बरामद कर लिया है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि लूट की पहली वारदात 22 दिसंबर को जाफरपुर कला इलाके में हुई थी। जिसमें घर में घुसकर कैश लूट लिया गया था। दूसरी वारदात 24 दिसंबर को बाबा हरिदास नगर इलाके में हुई थी। जब सड़क पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।
तीसरी वारदात द्वारका नॉर्थ इलाके में हुई थी, जिसमें तड़के 3:15 बजे के आसपास एक कैब ड्राइवर से उसकी गाड़ी लूट ली थी। जब ड्राइवर गाड़ी के अंदर था, उसी समय ये वहां पर पहुंचे और बहाना बनाकर बोला कि उसकी गाड़ी पंचर हो गई है। जैसे ही देवर बाहर निकला इन्होंने उसकी पिटाई कर दी और उससे लूटपाट करके फरार हो गए। लूटपाट की चौथी वारदात द्वारका नॉर्थ इलाके में एक अपार्टमेंट के पास हुई थी। जिसमें बदमाशों ने कैश लूट लिया था।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड