
द्वारका जिले के पीओ और जेल बेल रिलीज सेल की पुलिस टीम ने हत्या के मामले का फरार चल रहे एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान टॉफी उर्फ शिवम के रूप में हुई है। ये द्वारका के सेक्टर 03 स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है।डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 21 मई को पीसीआर कॉल से बिंदापुर थाने की पुलिस को एक युवक की पिटाई की सूचना मिली थी। मौके ओआर्क पहुँची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि नेपाली नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिल कर बुरी तरीके से उसके बेटे की पिटाई कर दी थी, जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था मे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।जिसके बाद पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची, लेकिन घायल युवक बयान देने की स्थित में नहीं था। जिस बिंदापुर थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी दौरान ईलाज के क्रम में हॉस्पिटल में युवक की मौत हो गयी, जिसके बाद इसमें हत्या की धारा जोड़ी गयी।डीसीपी के निर्देश पर वांटेड बदमाशों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई देवेंद्र, सतेंदर, सुरेंदर और कॉन्स्टेबल बिशु की टीम का गठन किया गया था।पुलिस टीम आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लग गयी, साथ ही सूत्रों को भी सक्रिय किया। जिससे उन्हें विकास की हत्या के मामले के वांटेड बदमाश के इलाके में मौजूद होने का पता चला। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस टीम द्वारका स्थित सेवक पार्क के सर्विस रोड के पास पहुंची और ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया।पूछताछ में उसकी पहचान टॉफी उर्फ शिवम के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ में उसने विकास की हत्या में संलिप्तता की बात स्वीकारी। इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।