युवाओं-छात्रों का भविष्य कर रहा था खराब बेच रहा था उन्हें नशे का इंजेक्शन,
थाना सुल्तानपुरी की पुलिस टीम ने एक ड्रग तस्कर अकबर उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है। जो JJ कॉलोनी, नांगलोई का रहने वाला है। इसके पास से 15 प्रतिबंधित नशे का इंजेक्शन और 30 सीरिंज बरामदग की गई है

थाना सुल्तानपुरी की पुलिस टीम ने एक ड्रग तस्कर अकबर उर्फ समीर को गिरफ्तार किया है। जो JJ कॉलोनी, नांगलोई का रहने वाला है। इसके पास से 15 प्रतिबंधित नशे का इंजेक्शन और 30 सीरिंज बरामदग की गई है
डीसीपी आउटर समीर शर्मा ने बताया की बाहरी जिले में अवैध ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गए अभियान के तहत सुल्तानपुरी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस को पता चला की कुछ समय से यह नोटिस में आया था, की ड्रग्स का इंजेक्शन युवाओ को छात्रों को बेचे जा रहे हैं। जिन्हें नशे का आदी भी बनाया जा रहा है। बाद में ये युवा और छात्र नशा करके अपराध में लिप्त होकर आदतन अपराधी बन जाते हैं।
थाना सुल्तानपुरी की टीम को जैसे ही सूचना मिली, गुप्त मुखबिरों को तैनात किया और इस प्रकार के ड्रग सेलर के बारे में जानकारी करना शुरू कर दिया। जब 29 जुलाई को बीट स्टाफ कांस्टेबल सुमित DDA Park, A-3 ब्लॉक, सुल्तानपुरी के पास पेट्रोलिंग कर रहा था। तो इसकी नजर एक पार्क में एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ गई। जिसके पास एक सफेद और हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी थी।
कांस्टेबल सुमित ने उसे रुकने को कहा, लेकिन वह संदिग्ध व्यक्ति तुरंत वहां से भागने लगा। कांस्टेबल ने काफी दूर तक उसका पीछा किया और उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसकी पहचान बाद में अकबर उर्फ समीर ( 30 ) के रूप में हुई। उससे पूछताछ की गई और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके द्वारा ले जाए जा रहे सफेद-हरे रंग की प्लास्टिक की बोरी में से कुछ प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन ( NDPS एक्ट के तहत शामिल ) 15 नशे के इंजेक्शन और 30 सीरिंज बरामद किए गए।
यें विडीओ भी देखें👇🏻
कांस्टेबल ने ड्यूटी ऑफिसर को तुरन्त इसकी जानकारी दी। मौके पर सबइंस्पेक्टर हेमंत पहुंचे और आगे की जांच के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिन में सुल्तानपुरी इलाके में नशे के इंजेक्शन बेचता है और अधिक पैसा कमाने के लिए रात में ई-रिक्शा चलाता है। उसने यह भी बतलाया की ये इंजेक्शंस वह डैनी नाम के सख्स से खरीदता है, जो की D ब्लॉक सुल्तानपुरी में रहता है। उसके ठिकानों पर रेड की गई है, लेकिन वह अभी नहीं मिल पाया, उसको पकड़ने के प्रयास जारी हैं।