राजधानी दिल्ली के गांव से लेकर द्वारका उपनगरी में वीकेंड कर्फ्यू , देखिये तस्वीरें
राजधानी दिल्ली में 2 दिन का साप्ताहिक लॉक डाउन चल रहा है। इसका असर शहरी क्षेत्र से लेकर दिल्ली देहात के इलाकों में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ द्वारका उपनगरी के मार्केट की दुकानें बंद हैं, सिर्फ असेंशियल सर्विस की दुकानें ही खुली हुई हैं

राजधानी दिल्ली में 2 दिन का साप्ताहिक लॉक डाउन चल रहा है। इसका असर शहरी क्षेत्र से लेकर दिल्ली देहात के इलाकों में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।
जहां एक तरफ द्वारका उपनगरी के मार्केट की दुकानें बंद हैं, सिर्फ असेंशियल सर्विस की दुकानें ही खुली हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली देहात के छावला, बाबा हरिदास नगर, छावला आदि इलाकों की भी यही स्थिति है।
हालांकि इस लोक डाउन को कंप्लीट करने में कहीं न कहीं बीती रात से हो रही बारिश भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। क्योंकि लोग लगातार दो दिन की छुट्टी और कल रात से हो रही बारिश की वजह से घर से निकलने से बच रहे हैं।
यह जो तस्वीर आपको हम आपको दिखा रहे हैं,, वह दिल्ली के दो अलग-अलग महत्वपूर्ण इलाकों की है।
एक द्वारका सेक्टर 11 के बड़े मार्केट की है,, तो दूसरी तस्वीर दिल्ली देहात के नजफगढ़ मेन मार्केट की है।
जहां आपको देखकर साफ लग रहा है होगा कि किस तरह से वीकेंड लॉकडाउन यहां पर चल रहा है।
वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा डीडीएमए की गाइडलाइंस के आधार पर दिल्ली सरकार ने कई दिनों पहले कर दिया था।
ये भी पढ़े :‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाने पर पाक सांसद का जोरदार डांस, वीडियो वायरल